भदोही जिले में कोरोना का मरीज मिलने पर डीएम व एसपी पहुंचे क्वरैंटाइन सेंटर

Bulletin 2020-04-11

Views 12

भदोही जिले के क्वारैंटाइन सेंटर में करोना का पहला मरीज मिलने से जिले की आला अफसरों के कान खड़े हो गए हैं और सरकारी मशीनरीया पूरी तरह सक्रिय हो गई है ,भदोही जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पैरामेडिकल स्टाफ सहित क्वॉरेंटाइन क्षेत्र का दौरा किया और पूरे क्वारैंटाइन परी क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार का रहने वाला युवक जोकि दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था कुछ समय पहले ही इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में आया था, इसके साथ-साथ 134 लोग और भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में है, मरीज के मिलने के बाद सेंटर के सभी पैरामेडिकल स्टाफ, रसोईयां और सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ साथ सभी कर्मचारियों का भी जांच कराया जाएगा, इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिले के सारे अधिकारी इस समय क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंच गए हैं और पूरे क्षेत्र को सील करके सैनिटाइजेशन का काम तेज गति से चल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS