Coronavirus Update : जानिए कोरोना वायरस से जुड़़े उस मामले के बारें में जिसने दुनिया को फिर चौंकाया

Patrika 2020-04-11

Views 2

कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया परेशान है। इंग्लैंड में एक नवजात शिशु में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वह दुनिया में सबसे कम उम्र का कोरोना का मरीज है। जब बच्चे का जन्म नहीं हुआ था तो उसकी मां को निमोनिया की शिकायत थी। जांच की रिपोर्ट नहीं आई थी उससे पहले ही बच्चे का जन्म हो गया। जन्म के बाद बच्चे को भी बुखार था और उसकी भी जांच की गई। नवजात की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिर से दुनिया को इस वायरस ने चौंका दिया है साथ ही सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या गर्भ में भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। जबकि पहले की रिपोर्ट कहती हैं कि ऐसा संभव नहीं है। डॉक्टर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बच्चा वायरस के संपर्क में कैसे आया। बच्चे को उसी अस्पताल में रखा गया है जबकि मां को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। सुकून की बात यह है कि डॉक्टरों का कहना है कि अभी मां और शिशु दोनों में ही संक्रमण ज्यादा नहीं है। उनमें हल्के लक्षण ही नजर आए हैं। इसलिए मां बच्चे को दूध पिला सकती है। आपको बता दें चीन के वुहान शहर मे भी फरवरी में एक शिशु को जन्म के केवल तीस घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उस समय भी इस घटना ने इस आशंका और चिन्ता को जन्म दे दिया है कि क्या कोरोना वायरस मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे तक पहुंच सकता है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS