In the ongoing war against the Corona virus, the central government does not want to be left at all. In order to reduce the impact of Corona, PM Modi announced a 21-day lockdown, whose term ends on April 14. There are discussions on increasing lockdown everywhere. In such a situation, there is news that Prime Minister Narendra Modi can once again address the nation .. Before this decision, he will hold a meeting with all the Chief Ministers through video conference on Saturday.
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में केंद्र सरकार बिल्कुल भी कोताही बरतना नहीं चाहती है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. हर तरफ लॉकडाउन को बढ़ाने की चर्चाएं जोरो पर हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं.. इस फैसले से पहले वो शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
#Coronavirus #Lockdown #PMNarendraModi