Coronavirus: माला पहनाकर सफाई कर्मियों का किया सम्मान, तालियों से गूंज उठा मोहल्ला | वनइंडिया हिंदी

Views 402

Coronavirus has caused chaos all over the world. The doctors, nurses, scavengers and police all stand in the front line in a battle against this dangerous corona virus, so that somehow the chain of corona virus is broken and this battle is won. Even though there have been cases of mistreatment with Corona warriors in many places, there are some people among us who understand the importance of these Corona warriors and are also appreciating their contributions in this war.

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है। इस खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिस सभी मुस्तैदी से अगली कतार में खड़े हैं, ताकि किसी तरह कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जाए और ये लड़ाई जीती जाए। भले ही कई जगहों पर कोरोना योद्धाओं के साथ बदसलूकी के मामले सामने आए हों, मगर हमारे बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन कोरोना योद्धाओं की अहमियत समझते हैं और इस जंग में उनके योगदानों की सराहना भी कर रहे हैं।

#Coronavirus #Haryana #Coronawarriors

Share This Video


Download

  
Report form