What trains will run after the lockdown ends on April 14 .... This service is definitely getting up in everyone's mind .... According to a report, Railway Ministry has prepared the protocol related to corona virus in view of possible train operations from April 15 Are for Under this, if the trains run from April 15, then the railway passenger will have to come to the station 4 hours before the train leaves on the lines of the airport. This will allow thermal screening of passengers at the station. Only passengers with reserved tickets will be allowed to enter the station. No platform tickets will be sold during this time.
14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या ट्रेनें चलेंगी....सभी के मन में ये सेवाल जरूर उठ रहा है....एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे मंत्रालय ने 15 अप्रैल से संभावित ट्रेन परिचालन के मद्दनेजर कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल तैयार कर लिए हैं। इसके तहत यदि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलती हैं तो रेल यात्री को एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेन छूटने 4 घंटे पहले स्टेशन आना होगा। इससे स्टेशन पर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकेगी। स्टेशन पर केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री को प्रवेश करने की अनुमति होगी। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट नहीं बिक्री नहीं होगी।
#Coronavirus #IdianRailway #Lockdown