कोतवाली क्षेत्र ग्राम नगला छंद में चलाया गया अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में खेतो पर स्थित कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है। इसके साथ-साथ सैंकड़ों लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है। साथ ही कई लीटर कच्ची शराब, उपकरण और प्लास्टिक की टंकिया भी बरामद की है। उक्त ग्राम निवासी तीन आरोपी व्यक्ति शराब माफिया छापेमारी की सूचना से पहले भागने में कामयाब रहे। कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सुदेश कुमार के नेतृत्व में तीन स्थानों में कोतवाली पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। उन्हें सूचना मिली थी नगला छंद के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही है। छापेमारी में कच्ची शराब की भट्ठियां मिली। जिसके बाद टीम द्वारा सभी भट्टियों को नष्ट करने के बाद समान कब्जे में ले लिया। हालांकि कच्ची शराब के तस्कर छापेमारी की सूचना से पहले ही मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।