ICMR said that 1,30,000 samples have been tested so far. Of these, 5,734 samples have been test positive. The positive rate has been between 3-5% in the last 1-1.5 months. It has not increased enough. Yesterday we tested 13,143 samples.
ICMR ने कहा कि 1,30,000 सैंपल का अब तक टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 5,734 सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव रहा है. पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट 3-5% के बीच रही है. इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है. कल हमने 13,143 सैंपल का टेस्ट किया.
#ICMR #Coronavirus #oneindiahindi