Electric Bus in Jaipur चीन ने जयपुर में रोक दी इलेक्ट्रिक बस.

Patrika 2020-04-09

Views 11

केन्द्र सरकार (Central Govt) ने गुलाबी नगर जयपुर ( Pinkcity Jaipur ) को 40 इलेक्ट्रिक बसों ( 40 Electric Bus ) की सौगात दी, लेकिन चीन की कंपनी ( Chinese Company ) की चालाकी के कारण जयपुर को ये बसें नहीं मिल पाई। चीन की दो कंपनियों ने टाटा कंपनी ( Tata Company ) को जयपुर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने से रोकने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का सहारा लिया। चीन की दो कंपनियों ने जयपुर में 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की प्रक्रिया में तकनीकी बिड में अयोग्य घोषित होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की निविदा ( Tender) को हाइकोर्ट (Rajasthan high court) में चुनौती दे दी। इसके कारण जेसीटीएसएल (jctsl) टाटा कंपनी को इलेक्ट्रिक बसें चलाने का टेंडर दे नहीं सका। हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के कारण जेसीटीएसएल इलेक्ट्रिक बसें चलाने के कार्यादेश टाटा कंपनी को नहीं दे सका, सुनवाई लम्बी चलने के कारण निविदा की समयावधि पूरी हो गई और केन्द्र सरकार से मिलने वाला पैसा लैप्स हो गया। केन्द्र सरकार की योजना का पैसा लैप्स होते ही चीन की कंपनियों ने केस वापस ले लिया।

Share This Video


Download

  
Report form