देश में जारी कोरोना संकट के बीच 21 दिनों का लॉकडाउन है. 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने जा रहा है. देश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा जोरों पर है. लॉकडाउन को बढ़ाया जायेगा या नहीं इस पर लोगों की पैनी नजर है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के संकेत दिये गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव मिलने की बात कही. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने ट्वीट करके अपनी बातों को रखा और नाराजगी भी जाहिर की.