निर्भया सामूहिक बलात्कार (Nirbhaya Gang Rape) और हत्या मामले में आज दो अहम सुनवाई हैं, जिससे फैसला हो जाएगा कि निर्भया के दोषियों को फांसी कब होगी। बता दें कि मामले के एक दोषी पवन के वकील एपी सिंह ने पवन का केस लड़ने से मना कर दिया है। इसलिए अब पवन को नया वकील चुनने और नये सिरे से अपने कानूनी विकल्प आजमाने का समय कोर्ट को देना होगा। इन सब मामलों पर आज फैसला आना है। साथ ही मामले के एक दोषी विनय शर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. विनय शर्मा ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के फैसले खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. दोषी की याचिका पर जस्टिस भानुमति की पीठ सुनवाई करेगी. माना जा रहा है कि इसका फैसला सुबह 12 बजे तक आ जाएगा।