निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की,
जिसमें निर्भया के चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं देने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी.. निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र और दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका के लंबित रहने का ट्रायल कोर्ट से डेथ वारंट जारी होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा. केंद्र सरकार ने याचिका दायर में कहा था कि अलग-अलग फांसी हो. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इजाजत दी कि वो फांसी की नई तारीख के लिए ट्रायल कोर्ट से गुहार लगाए.सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि निर्भया के चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी पर लटकाया जाएगा या एक साथ इस पर 13 फरवरी को सुनवाई करेगा.