In view of the increasing threat of Corona virus, the UP government has decided to completely seal 15 districts. These districts with the highest number of corona cases are being marked as hot spots. In this, those districts have been elected. 12 hotspots have also been identified in Noida, which have been sealed. Noida Authority CEO Ritu Maheshwari appealed to the people of Noida not to buy goods in panic. Ritu Maheshwari said that in these areas goods will be delivered to the homes, so people stay inside the houses.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले इन जिलों को हॉट स्पॉटके रूप में चिह्नित किया जा रहा है। इसमें वे जिले चुने गए हैं. नोएडा में भी 12 हॉटस्पॉट पहचाने गए हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने नोएडा के लोगों से पैनिक में सामान नहीं खरीदने की अपील की. रितु महेश्वरी ने कहा कि इन इलाकों में सामान की डिलीवरी घरों पर की जाएगी, इसलिए लोग घरों के अंदर ही रहें.
#UPCoronavirus #YogiGovernment #oneindiahindi