इंदौर के चंदन नगर पर पुलिस से मारपीट मामले में डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में कोरोना को लेकर सख्ती की जा रही है, इसी को लेकर जब चंदननगर में कल एक आरक्षक ने कुछ लोगों को एक साथ देखा तो उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया पत्थर फेंके। पुलिस ने इसे बड़ी गंभीरता से लेते हुए आधे घंटे के अंदर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 3 लोगों के खिलाफ रासुका की कारवाई की जा रही हैं।