attack-on-asha-bahu-that-went-to-survey-people-from-outside-gonda
गोंडा। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले भौरीगंज ग्राम पंचायत में बाहर से आए लोगों का सर्वे करने गई आशा बहुओं के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनके साथ बदसलूकी करते हुए रजिस्टर भी फाड़ दिए। भौरीगंज की आशा वीना यादव व नीलम तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एमपी यादव से शिकायत की।