Conora Virus: वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए यहां बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

Patrika 2020-04-08

Views 61

कोरोना वायरस का खतरा अब वन्यजीवों पर भी मंडराने लगा है। अमेरिका में टाइगर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद एनटीसीए ने देश के अभयारण्य, जंगल और चिडि़याघरों को अलर्ट जारी किया है और गाइड लाइन दी है जिसमें वन्यजीवों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए देश भर के चिडि़याघर प्रशासन, बायो पार्क और सेंचुरीज अलर्ट मोड पर आ गई हैं। बाघ.हाथी समेत अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के लिए देश.दुनिया में प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रबंधन एहतियात बरतने के साथ ही दो कदम आगे बढ़कर तैयारी कर रहा है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रबंधन प्रबंधन ने हाथियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दो आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। यदि हाथियों में कोरोना के संक्रमण मिलते हैं तो उनको आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। पार्क में गश्त करने वाले 17 पालतू हाथियों और स्लीपर डॉग के करीब अनावश्यक जाने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं महावतों के घर आने जाने और पारिवारिक सदस्यों से मिलने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form