भीलवाड़ा मॉडल से बचेगा भारत Corona की Third Stage से। Lockdown खुलने पर Bhilwara Model अपनाएगा India

Patrika 2020-04-08

Views 5

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपनाई गई नीति पूरे देश में लागू करने पर विचार हो रहा है। 7 अप्रेल को
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry, India ) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भीलवाड़ा मॉडल की विशेष रूप से चर्चा हुई और अब केंद्र सरकार लॉकडाउन (lockdown) खोलने और इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने में इसी मॉडल को अपनाने पर विचार कर रही है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्रालय के ऑंकड़े यह
बता रहे हैं कि देश में 80 फीसदी संक्रमण केस 60 जिलों में सिमटे हैं , इसलिए विशेष रूप से इन्हीं जिलों में भीलवाड़ा का मॉडल अपनाया
जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक जिला है भीलवाड़ा। दरअसल एक समय पूरे देश में कोरोना के संक्रमण के
सबसे ज्यादा यहीं देखने को मिले। शुरुआत में तो ऐसा लगा जैसे यह दूसरा इटली बनने जा रहा है। 18 मार्च तक यहां कोरोना का एक भी
मरीज नहीं था और 30 मार्च तक आते-आते 27 लोगों को Covid-19 से संक्रमित पाया गया। सरकार के पास कर्फ्यू लगाने के अलावा
कोई और विकल्प नहीं बचा था। लेकिन वक्त रहते कम्यूनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए राज्य सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए कि आज हर
तरफ इसकी चर्चा हो रही है। राज्य सरकार की ओर से किए गए उपायों की सराहना केन्द्र सरकार ने भी की है। आइए जानते हैं कोरोना से
जंग में किस तरह देश का रोल मॉडल बना भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में 19 मार्च को एक ही अस्पताल में दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये दोनों 6,000 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आए थे।
इसके बाद सरकार तुंरत हरकत में आ गई। गहलोत सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और पूरे शहर में कर्फ्यू लगाकर बॉर्डर सील कर दिया,
जिसके बाद डॉक्टरों की मदद से भीलवाड़ा में कोरोना के आंकड़ों को 27 पर ही रोक दिया गया. कोरोना से लड़ने के लिए इस भीलवाड़ा
मॉडल को अब देश में लागू किया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form