धरती के अंदर तीन हजार टन सोना सुनकर आपके कान जरूर खड़े हो गए होंगे, सोनभद्र(Sonbhardra) को अब सभी सोने की धरती मान रहे होंगे, लेकिन क्या है सच ये हम आपको बताएंगे। जमीन के अंदर सोना दबे होने के खबरों को लेकर अचानक उत्तर प्रदेश का वो आदिवासी इलाका सुर्खियों में आ गया जो कि सोनभद्र कहलाता है। दरअसल, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(Geological Survey OF India) ने दावा किया कि सोने की खदान में करीब तीन हजार टन नहीं बल्कि सिर्फ 160 किलो ही सोना मिला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर डॉक्टर जी.एस तिवारी ने बताया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोने मिलने की जीएसआई पुष्टि नहीं करता है. जीएसआई के डायरेक्टर के मुताबिक सोनभद्र में सिर्फ 52806.25 टन स्वर्ण अस्यक मिला है न कि शुद्ध सोना. सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से सिर्फ 3.03 ग्राम प्रति टन ही सोना निकलेगा. जिसके तहत सोनभद्र की खदान से सिर्फ 160 किलो सोना ही निकलेगा.