अमेरिका ( America ) ने इराक ( Iraq ) में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला ( Air Strike ) किया है. इस हमले में अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोग मारे गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को हुई एयर स्ट्राइक में अमेरिका ने ईरान ( Iran ) के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी ( Genral Qasem-Soleimani ) को बगदाद में मार गिराया था। शनिवार को हुआ ये हमला बगदाद ( Baghdad ) के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है। ये सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है। इराकी अधिकारियों ने कहा कि एयर स्ट्राइक ने दो कारों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान समर्थित लड़ाके सवार थे। इराक के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के 6 लड़ाके मारे गए. हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।