Bulandshahr | Project 33 | फैजुल हसन के ताज महल के लिए विश्व प्रसिद्ध बुलंदशहर

Positive 2 2020-04-07

Views 15

फैजुल हसन के ताज महल के लिए विश्व प्रसिद्ध बुलंदशहर जिला | Project 33 | Bulandshahr
Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की बत्तीसवीं कड़ी: बुलंदशहर #Bulandshahr

Positive 2: अगर आपसे कोई पूछे कि मुहब्बत की निशानी ताज महल कहाँ है? तो आपका झट से जवाब होगा आगरा। जरा रुकिए! सिर्फ शाहजहाँ ने मुमताज़ के लिए ताज नहीं बनवाया है इस सदी में भी एक साहब है जो अपनी बेगम के लिए ताज बनवा रहे हैं और उनका यह ताज पूरे जिले की पहचान है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फैजुल हसन कादरी ने अपनी जिंदगी भर की कमाई से अपने इस ताज महल का निर्माण करवाया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख जिले की हैसियत रखने वाला बुलंदशहर 4353 sq km में फैला हुआ है जिसकी आबादी तकरीबन 35 लाख है जिसमें से 23 फीसद आबादी मुस्लिम है। इस जिले का लगभग 3 फीसद ही अर्बन एरिया है इसके अलावा सारा इलाका देहाती एरिया है। इसी लिए इस जिले का मुख्य कारोबार खेतीबाड़ी ही है। इसके अलावा डेरी फ़ार्मिंग भी लोगों का एक प्रमुख काम-धंधा है।
बुलंदशहर में एक ऐसा भी गाँव है जिसे सैनिकों का गाँव कहा जाता है। सैदपुर नामक इस गाँव में हर घर में से कम से कम एक आदमी जरूर सेना में है। देश की राजधानी दिल्ली से केवल 64 किलोमीटर दूर होने की वजह से बुलंदशहर की अहमियत और भी बढ़ जाती है। इस जिले में 1 लोकसभा और 7 विधानसभा की सीटें हैं।
मान्यताओं के अनुसार बुलंदशहर का संबंध महाभारत काल से है। सबसे हैरान और परेशान करने वाली चीज इस जिले की है वह है इस की साक्षारता दर। मर्द और औरतों के दरमियान साक्षारता के मामले में 30 फीसद से भी ज्यादा का अंतर है। अगर हम बात करें पर्यटन स्थलों की तो कुचेसर किला के अलावा यहाँ कुछ भी देखने लायक नहीं है।
आपको पता है बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के 2 मुख्यमंत्रियों (कल्याण सिंह & बाबू बनारसी दास) की कर्मभूमी रहा है बावजूद इसके जब आप इस जिले में जाएंगे तो लगेगा कि किसी पुराने गाँव में आ गये है जहां विकास का दूर दूर तक कोई नामोनिशान नहीं है। सपा, बसपा और बीजेपी की रस्साकशी में बेचारे बुलंदशहरवासी अपने तरक्की का इंतजार बरसों से कर रहे हैं और हालात को देखते हुये लग रहा है बरसों तक और करना पड़ेगा...
बाकी सब खैरियत है
Ansar Imran SR

नफ़रतों से दूर समाज की पॉज़िटिव स्टोरीज़ को देखते रहने के लिये हमारे चैनल को पसंद करते रहें:

Visit our Website: http://www.positive2.org

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS