India has said that the ban on paracetamol and hydroxychloroquine has been partially lifted in view of the growing crisis of corona virus. In a statement issued by the Ministry of External Affairs, it has been said that the country will approve the license to supply these medicines in the right quantity for the neighboring countries which depend on it. Former Congress party president Rahul Gandhi said on Tuesday that India should help other countries in the war against the corona virus, but life-saving drugs should be given to Indians first.
भारत ने कहा है कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन पर लगे बैन को आशिंक रूप से हटा लिया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश उन पड़ोसी देशों के लिए सही मात्रा में इन दवाईयों की सप्लाई के लाइसेंस को मंजूरी देगा देगा जो उस पर निर्भर हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को दूसरे देशों की मदद करनी चाहिए, लेकिन जीवनरक्षक दवाएं पहले भारतीयों को मिलनी चाहिए..
#RahulGandhi #Hydroxychloroquine #ModiGovernment