Waqar Younis Wants 2020 T20 World Cup not to be rescheduled for next Year|वनइंडिया हिंदी

Views 440

When asked about the ICC Men’s T20 World Cup 2020 in Australia, the former Pakistan captain said he wants the tournament to happen even if there is a little bit of delay. Waqar Younis, who wasn’t a part of the Pakistan squad which lifted the 1992 World Cup, said that he wants to be the part of the management when the team lifts a major trophy.

आईसीसी टी20 विश्वकप को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है. अच्छी खबर ये है कि टी20 विश्वकप को आगे के लिए नहीं खिसकाया जा सकता है. यानी तय समय पर ही विश्वकप का आयोजन होगा. ऐसा आयोजकों का कहना है. गौरतलब है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेला जाना है. लेकिन, कोरोनावायरस की वजह से सब कुछ स्थगित है. कई इवेंट्स को आगे खिसका दिया गया है. ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने अपना बयान जारी किया है. वकार यूनुस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में ही विश्वकप होना चाहिए.

#WaqarYounis #T20WC2020 #Pakistan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS