कैराना: लॉकडाउन में बैंको के बाहर लगी कतार, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

Bulletin 2020-04-07

Views 4

कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहीं बचाव की मुहिम को बैंक शाखाओं के बाहर लग रहीं खातेदारों की भीड़ से झटका लग रहा हैं। सरकार की ओर से भेजी गई अलग-अलग सहायता राशि को निकालने के लिए लोगों की कतारें बैंकों के बाहर लगी हुई हैं। अधिकतर बैंकों के सामने सोशल डिस्टेंस के मायने नहीं रह गए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे भारत में लाॅक डाउन हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तक लाॅक डाउन का पालन कराने में जुटे हैं। मंगलवार को कैराना में बैंक खुलते ही नगर से लेकर देहात तक बैंकों के बाहर खातेदारों की भीड़ लग गई। लोग लाइनों में एक दूसरे से एकदम सेट कर खड़े हो गए। यह खतरनाक स्थिति रोज ही सामने आ रही है। वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, उज्वला पेंशन स्कीम के तहत अग्रिम भुगतान और प्रधानमंत्री जनधन खातों के लिए भेजी गई राशि समेत अन्य मदों से निकासी के लिए लोगों की कतारें बैंकों के बाहर नजर आई। कैराना नगर के पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कॉपरेटिव बैंक के बाहर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। बैंकों के बाहर लाइनों में लगे पुरुषों व महिलाओं से जब सामाजिक दूरी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसका पालन किया जाएगा। वहीं कोरोना संक्रमण महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए लाॅक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS