The novel Coronavirus outbreak in India has reached the community transmission stage or Stage 3 in some parts of the country, Dr Randeep Guleria, director of AIIMS, New Delhi has said.Speaking to Aaj Tak, AIIMS chief Randeep Guleria said though community transmission has been seen in some pockets, India is still between Stage 2 (local transmission) and Stage 3.
देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है.वहीं एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आज तक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है.हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा. देखें वीडियो
#CoronavirusIndia #AIIMS #RandeepGuleria