Corona Virus: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. भारत (India) में भी कोरोना (Corona) के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. यहां मरने वालों की संख्या 32 हो गई है और 1251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन इलाके (Nizamuddin Area) में आई तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल होने आए मोमिनों ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। एक साथ 20 प्रदेशों में सैकड़ों की संख्या में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में संक्रमण फैलाने का बड़ा कारण माना जा रहा है। दिल्ली में 24 मार्च से शुरू हुए जमात में कई प्रदेशों और विदेशों से करीब 2000 लोग शामिल हुए थे।