कोरोनावायरस की वजह से गंभीर संकट से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था में लोन लेकर मकान खरीदने वाले, कार खरीदने वाले, पर्सनल लोन लेने वाले या अन्य लेनदारों को तीन महीने तक ईएमआई चुकाने से राहत मिल गई है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को यह राहत नहीं मिल रही है।अगर आप ने क्रेडिट कार्ड से खरीददारी की है। फिर चाहे कैश निकाला है तो आपको समय से ही उसका भुगतान करना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक न क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वालों को कोई राहत नहीं दी है। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी साफ कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड का बिल टर्म लोन नहीं है बल्कि आपकी खरीदारी का बिल है। यह रिजर्व बैंक की घोषणा में शामिल नहीं है। हां, यदि किसी ने क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी की हो और उसे ईएमआई में बदलवा लिया हो तो उस पर इसे फैसले को लागू किया जा सकता है लेकिन इसके लिए भी संबंधित अथारिटी को एक क्लैरिफिकेशन जारी करना होगा। मतलब यह है कि आपको ईएमआई का फायदा लेने के लिए बैंक जाना होगा।