गिरीश पालीवाल
खमनोर. बेशक कोरोना के खिलाफ जंग बड़ी है। मुमकीन है लंबी भी चलेगी। मगर तैयारी बता रही है कि इंसानी आंखों से छल करने वाले संक्रामक दुश्मन की हार निश्चित है। हर खास और आम लोग जिस तरह कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से डटे हुए हैं, लग रहा है कि उनमें कारोना से लड़ाई को लेकर हौंसले बुलंद है।