सर्दी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी

Patrika 2020-04-08

Views 10

जयपुर। प्रदेशभर में चल रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर्स ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। शीतकालीन अवकाश के बाद आज से स्कूल खुलने थे, लेकिन स्कूल नहीं खुले। प्रदेशभर में जिला कलक्टर्स ने अपने हिसाब से स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया है। स्कूल सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ही खुले हैं। इसमें भी समय वृदिध की गई है। जयपुर जिला कलक्टर जोगाराम ने जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 तक के बच्चें का आज से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों का रहेगा। शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। जयपुर जिले में ​कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे बाद संचालित होंगी। भरतपुर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आगामी आदेशों तक आज से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है। दौसा जिले में भी जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आज से आगामी आदेशों तक विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है। दौसा में कक्षा 1 से 12 तक का अवकाश घोषित किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form