US हमले में सुलेमानी की मौत, Iran ने की अंगूठी से पहचान

Patrika 2020-04-08

Views 138

इराक की राजधानी बगदाद में भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे अमरीका ने हवाई हमला किया है। इसमें ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। इसके साथ ही ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरीका के इस हमले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है। इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है राष्ट्रपति के निर्देश पर अमरीकी सेना ने विदेश में अमरीकाकर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है। जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। जनरल सुलेमानी इराक और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों और सर्विस मेंबर्स पर हमले की योजना बना रहे थे। पश्चिमी एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने में सुलेमानी की काफी अहम भूमिका मानी जाती थी। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अल मुहानदीस एक काफिले के साथ कासिम सुलेमानी को लेने के लिए एयरपोर्ट आए थे, जिनका विमान लेबनान या सीरिया से आया था। इसके बाद कार्गो एरिया के पास अमरीका एयरस्ट्राइक हुई। अमरीकी ने यह एयरस्ट्राइक नए साल की पूर्व संध्या पर बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर कथित तौर पर ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले के बाद की है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सुलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिका का झंडा ट्वीट किया है। समझा जा रहा है कि ट्रंप ने इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है। बिना टेक्स्ट के किए गए इस ट्वीट में अमेरिका का झंडा दिख रहा है। पिछले साल से ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिका ने ईरान पर कई पाबंदियां लगा रखी हैं। सुलेमानी ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी सेना की एक ताकतवर विंग 'कुद्स फोर्स' के मुखिया थे। यह फोर्स पश्चिम एशिया में कार्रवाई को अंजाम देता था। अमरीका जनरल सुलेमानी को अपना दुश्मन मानता था। अमरीका ईरान के इस बाहुबली जनरल को काफी समय से अपने निशाने पर लेने की ताक में था।

Share This Video


Download

  
Report form