शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात के जिक्र से सियासी हड़कंप तो मच गया है और महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ शामिल कांग्रेस के नेता शिवसेना सांसद राउत के बयान के खिलाफ उतर आए. इसके बाद संजय राउत को माफी तक मांगनी पड़ी, लेकिन यह विवाद खत्म नहीं हुआ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की तस्वीर भी सामने आ गई। सिर्फ इंदिरा ही क्यों इंदिरा ही नहीं राजीव और बाल ठाकरे के साथ भी हैं करीम लाला की तस्वीरें। तस्वीरों में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर में हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय भी नजर आ रहे हैं. करीम लाला के साथ इंदिरा की तस्वीर उस समय की है, जब साल 1973 में कवि हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय को पद्मभूषण सम्मान मिला था. अभी करीम लाला के साथ इंदिरा की तस्वीर का विवाद थमा भी नहीं था कि करीम लाला की बाल ठाकरे, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, हाजी मस्तान और दिलीप कुमार के साथ की तस्वीरें भी सामने आईं. अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के पोते सलीम पठान ने इन तस्वीरों को साझा किया है।