Delhi अग्निकांड: मरने से पहले दोस्त को आखिरी Call - अब तुम ही सहारा, बच्चों का ख्याल रखना

Patrika 2020-04-09

Views 1

दिल्ली (Delhi) के अनाज मंडी (Anaj Mandi) के पास फिल्मिस्तान इलाके में तड़के सुबह एक स्कूल बैग बनाने और पैकेजिंग फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. इस हादसे में 45 लोगों की जान ( 43 people died ) चली गई। इस मामले में अब एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है. कॉल रिकॉर्डिंग आग लगने के बाद की है। जब फैक्ट्री में काम करने वाले मुशर्रफ़ ने अपने गांव के एक दोस्त को की थी। कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर उस मनोदशा के बारे में समझा जा सकता है।जब एक युवक के सामने मौत खड़ी थी।अपने दोस्त मोनू को फोन करते हुए कहा कि कल मुझे लेने आ जाना। फैक्ट्री में आग लग गई है और मैं अंदर फंस गया हूं। धुआं भर गया है और सांस नहीं ले पा रहा हूं. मेरे परिवार को सबकुछ इतना जल्दी मत बताना. बहुत ही धीरे-धीरे उन्हें इस बात की जानकारी देना, एक दम से घर मत बताना. 'मोनू भाई अब जैसे भी हो मेरे परिवार को संभालना'. मुशर्रफ यह नहीं बता पाया कि आखिर आग कैसे लगी. मुशर्रफ़ के दोस्त ने कहा कि फायर ब्रिगेड को फोन करो. जिस पर मुशर्रफ ने कहा कि फोन किया है लेकिन अभी तक गाड़ी नहीं आई है

Share This Video


Download

  
Report form