Shivsena प्रमुख uddhav thackeray गुरुवार शाम को CM पद की शपथ लेंगे..... Mumbai के ऐतिहासिक Shivaji Park में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होना है.. लेकिन इससे पहले ही Bombay Highcourt की कड़ी टिप्पणी आई है.... हाइकोर्ट का कहना है, इस तरह के कार्यक्रम के लिए सार्वजनिक मैदान का इस्तेमाल करना सही नहीं है... ऐसा बार-बार नहीं होना चाहिए.... बॉम्बे हाइकोर्ट के जस्टिस एस. सी. धर्माधिकारी और आर. आइ. चगला की पीठ ने कहा... अगर ऐसा होता है तो आगे इस तरह के कार्यक्रम सार्वजनिक मैदान पर होंगे... हाइकोर्ट ने कहा कि हम ये प्रार्थना कर रहे हैं कि आगे इस तरह के मामले ना आएं...... एक NGO की तरफ से उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ याचिका दायर की गई थी....