राजस्थान ( Rajasthan ) में बाड़मेर ( Barmer ) में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ( Kailash Chaudhary ) और सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) पर कुछ लोगों की ओर से पथराव करने के बाद बवाल हो गया। हालांकि इस घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री और सांसद सुरक्षित रहे। इधर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पथराव के साथ-साथ उनपर फायरिंग होने का भी आरोप लगाया है। केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि उनपर और उनके साथ रहे सांसद हनुमान बेनीवाल पर पथराव तो हुआ है ही, साथ ही दो फायर भी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पथराव और फायर होने पर उन्होंने हनुमान बेनीवाल को झुककर बचा लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने फायरिंग होने की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि बायतु में फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। पथराव और कथित फायरिंग के घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर आरोप लगाए हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि ये हमला सोची समझी साजिश के तहत राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने करवाया है। कैलाश चौधरी ने हरीश चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह हनुमान बेनीवाल पर नहीं, उन पर हमला है और वे अपने पुराने रूप में नहीं आना चाहते।