A Instrumental Cover use Roland fantom g6 and XPS 10 Key Board Tone and Loops....
Gulabi Aankhein Jo Teri Dekhi | Instrumental Cover On Fantom G6 & XPS 10 | Sudhir
A melodious Super Hit instrumental cover from film The Train (1970)
Song title: Gulabi Aankhein Jo Teri Dekhi
Movie: The Train
Year:1970
Singer: Mohammad Rafi
Lyrics: Anand Bakshi
Music: R D Burman
Video Record By - Rashmi Verma
Co-Operation - My Happy families
Please Subscribe My channel & Press Bell Button...To Be Continued for next
Lyrics of Gulabi Aankhein in Hindi:
ल ल लला.. ल ल ल लला..
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
दिल में मेरे, ख़्वाब तेरे
तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया.. मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा, क्या कहूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
मैंने सदा, चाहा यही
दामन बचा लूं हसीनों से मैं
तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर, मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के, जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया