tablighi-jamaat-member-has-tested-for-covid-19-barabanki-first-case
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित युवक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई जमात में शामिल हुआ था। निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटने के बाद अपने घर में छिप गया था। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में जब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ विभाग ने उसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजा गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद संक्रमित के गांव को सील कर दिया गया। जमाती के परिजनों व पड़ोसियों की जांच कराई जा रही है। वे लोग भी ट्रेस किए जा रहें, जो दिल्ली से लौटने के बाद जमाती के संपर्क में आए थे।