21 दिन के लॉक डाउन में 421 km भागने का लक्ष्य- कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से डिब्रूगढ़ साइकल यात्रा करने वाले इंदौर निवासी नीरज याग्निक ने घर में ही रहते हुए बड़े अनोखे अन्दाज़ में पीएम मोदी के निर्देशों का पालन किया और दीप जलाए। नीरज ने कहा- मैं आज बारहवें दिन लक्ष्य से 101km दूर हूँ। यह 21 दिन शरीर के लिए रखें हैं तो फिर ज्योत को शरीर से अलग कैसे किया जा सकता है! "दीप पर्व पर, जीवन पथ पर पड़े प्रत्येक कांटे को निकाल फेंकना असंभव है, किन्तु फेंकना ही होगा...!"