The only way to stop the virus from spreading is to meet people at least. Do not meet if it is not necessary. Social distancing is being done all over the world to prevent from spreading. A lockdown has been announced in many countries for this. The government of Singapore recently announced a month-long lockdown. How important is social distancing to prevent, you can guess from the fact that there is a lockdown in about 90 countries of the world.
वायरस को फैलने से रोकने का एक ही तरीका है लोग एक-दूसरे से कम-से-कम मिलें। जरूरी ना हो तो ना ही मिलें। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग की जा रही है। इसके लिए कई देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सिंगापुर की सरकार ने हाल ही में एक महीने के लॉकडाउन का एलान किया है। वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कितना जरूरी है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के करीब 90 देशों में लॉकडाउन है।
#lockdown #lockdownrule #Punishment