The government on Saturday sought to assuage fears of electricity grid instability due to simultaneous switching on and off of most lights in the country, saying adequate protocols are in place to handle the variation in demand without causing any damage to appliances.
पीएम मोदी के आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बंद करने की अपील के बाद पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचने की खबरें सामने आ रही है और इसी खतरे की आशंका के बीच ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इसका कोई असर नहीं होगा. सरकार ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, कई राज्यों ने पत्र लिखकर अपने-अपने यहां पावर ग्रिडों को इस स्थिति से निपटने की तैयारी करने को कहा है. देखें वीडियो
#PMModi #PowerGrid #5April