Former England cricket captain Kevin Pietersen is one such sportsperson who has been quite active on social media. The former flamboyant batsman was seen interacting with Indian cricketer Rohit Sharma in an Instagram live session. During the chat, Kevin Pietersen also asked Rohit Sharma about his favourite coach ever and the latter took the name of legendary former Australian cricket captain Ricky Ponting. Rohit Sharma said that Ricky Ponting to him was magic.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा कोच का नाम बताया है. और आपको बता दें उन्होंने रवि शास्त्री का नाम नहीं लिया है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिया है. साल 2013 में आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के कोच थे रिकी पोंटिंग. इस बात का खुलासा रोहित शर्मा ने लाइव चैट के दौरान किया. रोहित ने केविन पीटरसन से इंस्टाग्राम पर लाइव में खुलासा कि रिकी पोंटिंग सबसे अच्छे कोच हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी एक का नाम लेना मुश्किल है, क्योंकि सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला.
#KevinPietersen #RohitSharma #IPL2020