jodhpur collector byte on coronavirus

Patrika 2020-04-04

Views 1.2K

जिला कलक्टर ने कहा है कि छोटी-छोटी गलियों, संकरे रास्तों, कॉलोनी के बाहर बेवजह नहीं निकलें। यह प्रवृति सामने आ रही है कि संकरे स्थानों पर चबूतरे अथवा हथाई पर लोक बतियाते और ताश, कैरम व चैस जैसे खेल खेलते नजर आ रहे है। यह समय इन सभी प्रवृतियों से बचाव का है तथा इसकी पालना करें।

Share This Video


Download

  
Report form