On Friday, Prime Minister Narendra Modi addressed the public for the first time during the lockdown. PM Modi met the public for the third time amid Corona crisis. During this time, the PM appealed to all the countrymen to switch off the electricity of their homes for nine minutes on April 5 at 9 pm. Social media is also reacting in this way to this appeal of PM Modi
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान पहली बार जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच तीसरी बार जनता से मुखातिब हुए। पीएम ने इस दौरान सभी देशवासियों से अपील की कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे सभी लोग नौ मिनट के लिए अपने-अपने घरों की बिजली को स्विच ऑफ कर दें। पीएम मोदी की इस अपील पर सोशल मीडिया भी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहा है
#Coronavirus #NarendraModi #COVID19