The global epidemic like Corona virus may have broken the back of the world, but there is a person in Chhattisgarh who named his newborn twins in the name of this epidemic. Yes, a person from Chhattisgarh has named his newborn twin children Corona and Kovid. In today's time when these two words Corona and Kovid have caused fear and devastation in many people, the couple from Raipur There was no problem in naming our children on this epidemic.
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी ने भले ही दुनिया की कमर तोड़ कर रख दी हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसने इस महामारी के नाम पर अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम रख डाला. जी हां, छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने अपने नवजात ट्विन बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा है.आज के समय में जब ये दो शब्द कोरोना और कोविड कई लोगों के मन में भय और तबाही पैदा किए हुए हैं, ऐसे में रायपुर के दंपति को अपने बच्चों का नाम इस महामारी पर रखने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
#Coronavirus #Covid19 #Chhattisgarh #Raipur