In India, the lockdown has been reacted by WHO doctor David Nabarro. Dr. David has been appointed special envoy for the epidemic. In an interview given to English Daily Hindustan Times, he has described this decision of India as a bold decision.
भारत में लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ के डॉक्टर डेविड नाबारो की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। डॉक्टर डेविड को इस महामारी के लिए खास दूत नियुक्त किया गया है। उन्होंने इंग्लिश डेली हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भारत के इस फैसले को एक साहसिक फैसला करार दिया है।
#IndiaLockdown #WHO #Coronavirus