इधर पूरा विश्व महामारी से झुलस रहा है, वही इन दिनों अवैध शराब की तस्करी का धंधा जोरो पर है। जिसके चलते शराब तस्कर जस्सा खेड़ी में अवैध शराब बनाने का कारखाना खोलकर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की तस्करी कर रहे थे। गुरुवार को एडिशनल एसपी विनोद सिंह एवं एसडीओपी फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक मूलचंद धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गरोठ खड़ावदा रोड पर एक बोलेरो पिकअप वाहन वहां आता हुआ दिखा, जिसे फोर्स की मदद से रोका। जिसमें 2 लोग बैठे दिखे रोककर नाम पूछे गए। गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम गोविंद सिंह पिता इंदर सिंह 45 वर्ष निवासी ग्राम ढकनी व उसके साथी का नाम धिरप सिंह पिता देवी सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम डिडोर का बताया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन मे कुल 50 पिटीयो मे 450 लीटर अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कारखाने की तलाशी लेते हुए कारखाने से भारी मात्रा मे अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री सहित प्लास्टिक की केनो में कुल 400 लीटर अवैध शराब जप्त कर अवैध शराब के कारखाने का भंडाफोड़ किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है पुलिस द्वारा कुल 850 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।