Corona virus cases have gained momentum in the country, which is an increasing concern. As of Thursday morning, the number of positive cases of corona virus has crossed 2100, while 68 people have died due to this. According to reports from the Andaman and Nicobar, Jammu and Kashmir, Delhi, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Puducherry, Rajasthan and Uttar Pradesh, 400 Corona positive cases have come so far associated with the Tablighi Jamaat. Apart from this, additional testing is also going on, so some more cases can also be found. At the same time, according to information from the Ministry of Home Affairs, 9000 people have been quarantined, of which 1306 are foreigners. And big news of the day.
देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2100 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अबतक 68 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अंडमान निकोबार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान और उत्त प्रदेश से आई रिपोर्ट के मुताबिक, तबलीगी जमात से जुड़े अब तक 400 कोरोना पॉजिटिव केसेज आ चुके हैं. इसके अलावा अतिरिक्त टेस्टिंग भी चल रही है जिससे कुछ और केसेज भी पाए जा सकते हैं. वहीं, गृह मंत्रालय से जानकारी के मुताबिक, 9000 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, जिसमें से 1306 विदेशी हैं.. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #Tablighi #Nizamuddin