Kapil Sharma celebrates Durga Ashtami with his newborn daughter Anayra, See Pics. Ace comedian Kapil Sharma, who is enjoying each and every moment of fatherhood, had excitedly mentioned recently in a chat that he is looking forward to celebrating ashtami with daughter, Anayra. The comedian-turned-actor shared few adorable pictures of his little munchkin on Instagram from the ashtami celebration.
कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है..इसी के चलते भारत देश में भी 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है..बाजारों से लेकर मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारा सभी खाली हैं..वहीं इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों ने अपने घरों पर ही पूजा की..सभी सेलिब्रिटी भी अपने-अपने घरों में ही रहकर अपना वक्त बिता रहे हैं..तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक अपनी हर एक्टिविटी को पहुंचा रहे हैं..
#KapilSharma #KapilSharmaDaughter #AnayraDurgaAshtami