In the midst of the Corona crisis in the country, Congress interim president Sonia Gandhi held a meeting of the Congress Working Committee through video conferencing. Sonia Gandhi said in this meeting that the situation of corona virus in the country is serious and the government's steps were needed to take it, but PM Modi took the decision of lockdown without any preparation. Due to no preparation for this 21 days lockdown, the poor and laborers are facing huge problems.
देश में फैले कोरोना संकट के बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की. सोनिया गांधी ने इस बैठक में कहा कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है और इसे लेकर सरकार के कदम उठाए जाने की जरूरत तो थी लेकिन पीएम मोदी ने लॉकडाउन का फैसला बिना तैयारी के ले लिया. इस 21 दिनों के लॉकडाउन की कोई तैयारी नहीं होने के कारण गरीबों और मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#Coronavirus #SoniaGandhi #oneindiahindi