Pregnant women should take special care. This is because the immune system of women becomes weak during pregnancy. In this case, this deadly virus can attack pregnant women rapidly. The risk of infection in the body increases during pregnancy. Let us know how to take care of pregnant women and children
प्रेग्नेंट महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भावस्था में महिलाओं का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में ये घातक वायरस प्रेग्नेंट महिलाओं पर तेजी से प्रहार कर सकता है। गर्भावस्था में शरीर में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का किस तरह ध्यान रखना है
#PregnancyTips