When there is a need to hit the ball right from the word go in T20 cricket, there tend to be some failures, irrespective of the quality of the batsmen. Unlike One Day Internationals and Test match cricket, T20 gives no time for batsmen to settle down. Some of the successful IPL stars such as Glenn Maxwell, Ajinkya Rahane and Aaro Finch features in the list of top-20 players with most ducks in IPL cricket. Interestingly, none of the overseas players features in the top 10. On that note, let's take a look at the players with most ducks in IPL history.
आईपीएल, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग. इस टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज चाहता है कि अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन ठोंके। न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी चाहता है कि जब उन्हें बैटिंग का मौका मिले तो एक दो छक्के लगाकर टीम की मदद कर ही दें. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को कम गेंद खेलने को मिलती है. लिहाजा, फटाफट क्रिकेट में हर बल्लेबाज चौके-छक्के लगान चाहता है. यूँ कहे तो हर गेंद पर रोमांच भरा हुआ रहता है. ऐसे में कई बार खिलाड़ियों से जब चूक हो जाता है तो आउट भी होते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए.
#HarbhajanSingh #ParthivPatel #IPL