April 1 means that the new financial year has started from today. With which many things have changed. The biggest change in this new financial year has been in the banking sector. From today the merger of 10 banks has become effective. Whose notification has been issued earlier. In such a situation, the question arises as to how the merger of these banks will affect the customers.
1 अप्रैल यानी आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. जिसके साथ ही बहुत सी चीजें बदल गई हैं. इस नए वित्त वर्ष में सबसे बड़ा बदलाव बैंकिंग सेक्टर में हुआ है. आज से 10 बैंकों का विलय प्रभावी हो गया है. जिसका नोटिफिकेशन पहले दी जारी किया जा चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि इन बैकों के विलय से ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा
#BankMurger #NewFinancialYear #FinanceMinistry