China Coronavirus: America और China के बीच बढ़ा वाक युद्ध | वनइंडिया हिंदी

Views 437

As the world grapples with the human and economic devastation being wrought by the Covid-19 pandemic, not even the relationship between the United States and China is being spared. However, the US and China cannot allow their global competition and rising tensions to impede efforts to fight the pandemic.

भारत स्थित चीन दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा लगाए जा रहे आरोप का खंडन किया है। चीन ने भी कहा है कि उसके यहां 1551 कोरोना संक्रिमितों के ऐसे मामले रहे, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए। दरअसल अमेरिका समेत दुनिया के कई देश इस तरह की स्थिति को कोरोना मामले को छिपाना मान रहे हैं। क्योंकि कोरोना चुपचाप लोगों में फैल रहा है। इसका लक्षण कोरोना के चपेट में आ जाने के बाद मालूम पड़ रहा है। चीन ने यह भी माना कि इनमें से 205 वह लोग रहे जो दूसरे देशों के नागरिक रहे।

#Coronavirus #COVID-19 #America #China

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS